प्रो रेसलिंग लीग-2018 का उद्घाटन मुकाबला दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर जीतने में कामयाब रहे हैं। तोमर ने इस सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई महारथी के येत्सेंको आंद्रे को 12-9 से हराया। इससे पहले मुंबई महारथी की कप्तान साक्षी मलिक ने टॉस जीता और 74 किलोग्राम भार वर्ग को लॉक किया। इसका सीधा मतलब ये था कि दिल्ली सुल्तांस की तरफ से दो बार के ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार पहले मुकाबल में नहीं खेल सकेंगे।
बहरहाल, दिन के पहले मुकाबले में 57 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर ने मुंबई महारथी के येत्सेंको आंद्रे के खिलाफ अभियान शुरू किया और सुशील की कमी महसूस नहीं होने दी।
तोमर ने शुरू से ही मुकबले पर पकड़ बना ली और पहले हॉफ में 10-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद तोमर और हावी हुए लेकिन आंद्रे ने वापसी की अच्छी कोशिश। हालांकि, वह तोमर पिर भी अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब हुए इस सीजन की पहली जीत हासिल कर ली।