Pro Kabaddi PKL 8: पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 42-25 से हराया, बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-22 से रौंदा, मनिंदर सिंह ने रचा इतिहास

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 24, 2022 10:01 PM2022-01-24T22:01:00+5:302022-01-24T22:11:43+5:30

Pro Kabaddi PKL 8: बेंगलुरु बुल्स तालिका में 46 अंक लेकर सबसे ऊपर है। दबंग दिल्ली 43 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।

Pro Kabaddi PKL 8 Puneri Paltan beats Dabang Delhi 42-25 Bengal Maul Jaipur 41-22 Maninder Singh created history | Pro Kabaddi PKL 8: पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 42-25 से हराया, बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-22 से रौंदा, मनिंदर सिंह ने रचा इतिहास

पुनेरी पलटन सीजन की अपनी छठी जीत के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई।

Highlightsपुनेरी पलटन ने शीर्ष पर काबिज दबंग दिल्ली केसी 42-25 को ध्वस्त किया।मोहम्मद मलक को चुना और वह उनका सुपर 10 है।स्कोर में 17 अंकों का अंतर।

Pro Kabaddi PKL 8: मैच का अंतिम रेड और जीत। पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 42-25 से हराया है। मोहित गोयत ने अपने अंतिम रेड में मोहम्मद मलक को चुना और वह उनका सुपर 10 है। पुनेरी पलटन ने शीर्ष पर काबिज दबंग दिल्ली केसी 42-25 को ध्वस्त किया।

पुणेरी पलटन ने दिल्ली की टीम को 42-25 से करारी शिकस्त दी। पुणे की टीम के लिए मोहित गोयत ने 10 जबकि असलम इनामदार ने आठ अंक का योगदान दिया। सोमवार के खेल के बाद बंगाल की टीम 14 मैचों में सात जीत से 41 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जयपुर की टीम 13 मैचों में 35 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। दिल्ली की टीम हार के बाद भी 13 मैचों में 43 अंक के साथ दूसरे जबकि पुणे की टीम इतने ही मैच में 32 अंक के साथ 10वें पायदान पर है।

गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स और पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में सोमवार को यहां क्रमश जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की कप्तान मनिंदर सिंह के शानदार खेल से गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स ने  जयपुर को 41-22 के बड़े अंतर से हराया।

मनिंदर ने मैच में 13 अंक जुटाए और उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी अच्छा साथ मिला। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 10 अंक जुटाए लेकिन उन्हें दूसरे साथी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। दिन के दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-22 से पूरी तरह रौंद डाला।

बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ियों के लिए ढेर सारे अंक हासिल किए। मनिंदर सिंह द्वारा एक बार फिर 13 के साथ नेतृत्व किया। उन्होंने पीकेएल में अपने 900 रेड अंक पूरे किए, लीग के इतिहास में परदीप नरवाल के बाद मील का पत्थर तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। जीत से बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर, JPP 8वें स्थान पर बरकरार है।

Web Title: Pro Kabaddi PKL 8 Puneri Paltan beats Dabang Delhi 42-25 Bengal Maul Jaipur 41-22 Maninder Singh created history

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे