Pro Kabaddi League 2018: बेंगलुरु बुल्स गुजरात को हरा पहली बार बना चैंपियन, इस खिलाड़ी ने 22 अंक जुटाते हुए अकेले दम दिलाई जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 5, 2019 22:27 IST2019-01-05T21:45:50+5:302019-01-05T22:27:29+5:30

Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के फाइनल में गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स को 33-38 से हराते हुए पहली बार खिताब पर जमाया कब्जा

Pro Kabaddi League 2018: Bengaluru Bulls beat Gujarat Fortunegiants to win maiden title | Pro Kabaddi League 2018: बेंगलुरु बुल्स गुजरात को हरा पहली बार बना चैंपियन, इस खिलाड़ी ने 22 अंक जुटाते हुए अकेले दम दिलाई जीत

गुजरात को हरा बेंगलुरु ने जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब (Twitter/Pro Kabaddi)

बेंगलुरु बुल्स ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए शनिवार को खेले गए फाइनल में गत विजेता गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स को 38-33 से हराते हुए प्रो कबड्डी लीग का खिताब पहली बार जीत लिया है। 

2015 की उपविजेता रही बेंगलुरु की टीम ने मुंबई के खेले गए नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया स्टेडियम में खेले गए छठे सीजन के फाइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे पवन सेहरावत जिन्होंने 22 अंक बटोरते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।


फाइनल के पहले हाफ में गुजरात ने 16-9 से बढ़त बनाकर बेंगलुरु को दबाव में ला दिया था। लेकिन दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने पवन के जोरदार खेल की बदौलत 29 अंक बटोरे जबकि गुजरात की टीम 17 अंक ही जुटा सकी और बेंगलुरु ने पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।

पवन ने पहले हाफ में पिछड़ रही बेंगलुरु टीम के लिए दूसरे हाफ में सुपर-10 जुटाते हुए बेंगलुरु की वापसी कराई और फिर अकेले दम 22 अंक जुटाते हुए बेंगलुरु को शानदार जीत दिला दी। पवन इस सीजन में 282 अंक जुटाते हुए सबसे ज्यादा अंक बटोरने वाले खिलाड़ी रहे।

गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स की टीम आखिरी पांच मिनट तक मैच में बनी हुई थी लेकिन वह पवन सेहरावत के तूफान को नहीं रोक पाई। गुजरात के लिए सचिन ने सुपर-10 जुटाए लेकिन फिर भी अंत में उनकी टीम 5 अंक से पिछड़ गई और बेंगलुरु ने पहली बार खिताब जीत लिया।

बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स दोनों ही टीमें पहले खिताब की तलाश में अपने दूसरा फाइनल में खेल रही थीं। बेंगलुरु बुल्स को जहां 2015 में फाइनल में यू मुंबा के हाथों शिकस्त मिली थी तो वहीं 2017 में गुजरात को पटना पाइरेट्स ने मात दी थी। अब आखिरकार जीत के साथ ही बेंगलुरु ने पहली बार प्रो कबड्डी खिताब जीत लिया है।

Web Title: Pro Kabaddi League 2018: Bengaluru Bulls beat Gujarat Fortunegiants to win maiden title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे