Pro Kabaddi: तमिल को हराकर तेलुगू की विजयी शुरुआत, दिल्ली-गुजरात का मैच बराबरी पर छूटा

By सुमित राय | Published: October 10, 2018 09:10 AM2018-10-10T09:10:35+5:302018-10-10T09:11:33+5:30

Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के तीसरे दिन चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में दो मैच खेले गए।

Pro Kabaddi 2018: Telugu Titans beat Tamil Thalaivas, Dabang Delhi and Gujarat Fortune Giants match end in tie | Pro Kabaddi: तमिल को हराकर तेलुगू की विजयी शुरुआत, दिल्ली-गुजरात का मैच बराबरी पर छूटा

Pro Kabaddi: तमिल को हराकर तेलुगू की विजयी शुरुआत, दिल्ली-गुजरात का मैच बराबरी पर छूटा

चेन्नई, 10 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के तीसरे दिन दो मैच खेले गए। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में दबंग दिल्ली और गुजरात फार्चूनजाइंट्स के बीच खेला गया पहला मैच बराबरी पर खत्म हुआ तो दूसरे मैच में तेलगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को हराकर विजयी शुरुआत की।

बराबरी पर खत्म हुआ दिल्ली-गुजरात का मैच

दबंग दिल्ली और गुजरात फार्चूनजाइंट्स के बीच खेला गया मुकाबला 32-32 से बराबरी पर छूटा। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और अंत में किसी भी टीम को जीत नहीं मिली। दिल्ली आखिरी एक मिनट तक एक अंक की बढ़त पर थी, लेकिन गुजरात की टीम अंतिम क्षणों में यह अंक बनाकर मैच बराबर करने में सफल रही। दिल्ली की तरफ से चंद्रन रंजीत ने शानदार खेल दिखाया और नौ अंक बनाए। गुजरात के सुनील कुमार को सर्वश्रेष्ठ रक्षक आंका गया। 

तमिल को हराकर तेलुगू की विजयी शुरुआत

दूसरे मैच में तेलगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 33-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के सीजन-6 में विजयी शुरुआत की। तमिल थलाइवाज को तीन मैचों में यह दूसरी हार है। इससे पहले अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतरों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे यूपी योद्धा के हाथों 32-37 से हार का सामना करना पड़ा था। तेलुगू की ओर से राहुल चौधरी के नौ और मोहसीन मेगसौदलु के सात अंक बटोरे।

Web Title: Pro Kabaddi 2018: Telugu Titans beat Tamil Thalaivas, Dabang Delhi and Gujarat Fortune Giants match end in tie

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे