Pro Kabaddi: पुनेरी पल्टन को यूपी ने 29-23 से दी मात, हार के पुणे की टीम बावजूद टॉप पर बरकरार
By सुमित राय | Updated: October 25, 2018 11:11 IST2018-10-25T11:11:10+5:302018-10-25T11:11:10+5:30
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 32वां मैच बुधवार को पुनेरी पल्टन और यूपी योद्धा के बीच खेला गया।

Pro Kabaddi: पुनेरी पल्टन को यूपी ने 29-23 से दी मात, हार के पुणे की टीम बावजूद टॉप पर बरकरार
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 32वां मैच बुधवार को पुनेरी पल्टन और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। पुणे के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में यूपी योद्धा ने पुनेरी पल्टन को 29-23 से हरा दिया।
यूपी योद्धा की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और जोन-बी के अंकतालिका में यूपी की टीम 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं पुनेरी पल्टन की 10 मैचों में यह चौथी हार है। हालांकि चार हार के बावजूद पुणे की की टीम जोन-ए की अंकतालिका में 32 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है।
🤫🤫🤫
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 24, 2018
Prashanth Kumar Rai, ably backed by Shrikant Jadhav and Rishank Devadiga, silenced @PuneriPaltan in their own den as @UpYoddha defeat the hosts 29-23. pic.twitter.com/gz7avt05eh
यूपी की टीम ने पहले हाफ की समाप्ति तक 16-12 की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में पुनेरी ने शानदार वापसी की और मैच 29-23 से अपने नाम कर लिया। पुनेरी के लिए मोनू ने सात, नितिन तोमर ने पांच और रवि कुमार ने तीन अंक बटोरे। वहीं यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने आठ, श्रीकांत जाधव ने छह और कप्तान ऋषांक देवदिगा ने चार अंक अर्जित किए, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।