जिला जेल में कैदियों ने किया हंगामा, 19 के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 13, 2021 13:15 IST2021-08-13T13:15:51+5:302021-08-13T13:15:51+5:30

Prisoners create ruckus in district jail, case registered against 19 | जिला जेल में कैदियों ने किया हंगामा, 19 के खिलाफ मामला दर्ज

जिला जेल में कैदियों ने किया हंगामा, 19 के खिलाफ मामला दर्ज

बलिया (उप्र), 13 अगस्त बलिया जिला कारागार में मोबाइल और सिम कार्ड मिलने के बाद कैदियों ने हंगामा किया और इस दौरान उन्होंने एक कर्मचारी का कथित तौर पर गला दबाने का भी प्रयास किया।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस घटना में जेल अधिकारी सहित तीन जेलकर्मी घायल हो गए। उपद्रव मामले में बृहस्पतिवार को 19 कैदियों के विरुद्ध नामजद व 100 से अधिक अज्ञात कैदियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ।

जेल अधीक्षक उदय मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि 11 अगस्त (बुधवार) को जिला जेल में तलाशी के दौरान कैदियों के पास से 14 मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड मिले थे, इसके बाद कैदी भड़क गए और उन्होंने हंगामा किया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जेलकर्मी जितेंद्र कश्यप बैरक खोलने पहुंचे तो उन पर कैदियों ने हमला किया और उनका गला दबाने का भी प्रयास किया। कश्यप ने इस मामले में बलिया शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है ।

बलिया शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि कश्यप की शिकायत पर 19 कैदियों के विरुद्ध नामजद व 100से अधिक अज्ञात कैदियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।

सूत्रों के अनुसार जिला जेल में कल से कैदियों ने भूख-हड़ताल शुरू कर दी है । मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि कुछ कैदी माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prisoners create ruckus in district jail, case registered against 19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे