प्रणीत कोविड-19 से संक्रमित, साथ में रहने वाले श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर

By भाषा | Updated: January 20, 2021 11:20 IST2021-01-20T11:20:00+5:302021-01-20T11:20:00+5:30

Pranit Kovid-19 infected, living alongside Srikanth out of the tournament | प्रणीत कोविड-19 से संक्रमित, साथ में रहने वाले श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर

प्रणीत कोविड-19 से संक्रमित, साथ में रहने वाले श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर

बैंकॉक, 20 जनवरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से हटना पड़ा।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को भी प्रणीत के साथ एक कमरे में रहने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार टूर्नामेंट से हटने के लिये मजबूर होना पड़ा।

विश्व संस्था ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा, ‘‘विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है और इसलिए वह टोयोटा थाईलैंड ओपन से हट गये हैं। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘खिलाड़ी का सोमवार को पीसीआर परीक्षण किया गया था जिसमें उनका परिणाम पॉजीटिव आया है। खिलाड़ी को आगे की जांच के लिये अस्पताल ले जाया गया है और उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा। ’’

बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि आधिकारिक होटल में प्रणीत के साथ किदाम्बी श्रीकांत एक कमरे में रहते थे और इसलिए उन्हें भी टूर्नामेंट से हटना पड़ा।

श्रीकांत ने मंगलवार को थाईलैंड के सिटिकोम थम्मासिन को 21-11, 21-11 से हराया था। विश्व में 14वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी को पिछले सप्ताह पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ के प्रोटोकॉल के अनुसार किदाम्बी को थाईलैंड ओपन से हटना पड़ा और उन्हें कड़े पृथकवास पर रखा गया है। हालांकि सोमवार को किदाम्बी का परिणाम नेगेटिव आया था और थाईलैंड पहुंचने के बाद उनके सभी परिणाम नेगेटिव रहे थे। ’’

सोमवार के अनिवार्य पीसीआर परीक्षण में भारत के अन्य खिलाड़ियों का परिणाम नेगेटिव आया है और उन्हें टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गयी है। लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों, थाईलैंड बैडमिंटन संघ और बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम के बाकी सदस्यों की गतिविधियों को भी 14 दिन के लिये सीमित कर दिया है।

पिछले सप्ताह साइना नेहवाल और एचएस प्रणय को शुरू में कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था लेकिन बाद में नये परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद उन्हें योनेक्स थाईलैंड ओपन में खेलने की अनुमति मिल गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pranit Kovid-19 infected, living alongside Srikanth out of the tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे