प्रजनेश गुणेश्वरन यूएस ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में
By भाषा | Updated: August 26, 2021 13:38 IST2021-08-26T13:38:42+5:302021-08-26T13:38:42+5:30

प्रजनेश गुणेश्वरन यूएस ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में
भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने कनाडा के ब्रायडन शनर को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।विश्व में 156वें नंबर के गुणेश्वरन ने बुधवार की रात को विश्व में 232वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी को एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 से हराया। इस 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला अमेरिका के ही क्रिस्टोफर इयुबैंक्स से होगा।गुणेश्वरन ने 2019 में इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी। तब वह पहले दौर में रूस के दानिल मेदवेदेव से हार गये थे। पुरुष एकल में भारत की उम्मीद अब गुणेश्वरन पर ही टिकी है क्योंकि सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। महिला एकल में अंकिता रैना भी पहले दौर में हार गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।