पीएम मोदी बुधवार को करेंगे खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का उद्घाटन, दांव पर 199 गोल्ड मेडल

By विनीत कुमार | Published: January 30, 2018 08:29 PM2018-01-30T20:29:00+5:302018-01-30T20:37:19+5:30

पहले दिन छह फाइनल खेले जाएंगे। यह सभी सुबह के सत्र में होंगे। शाम को खेलों का आधिकारिक उद्घाटन होगा।

pm narendra modi to launch khelo india school games rajyavardhan singh rathore | पीएम मोदी बुधवार को करेंगे खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का उद्घाटन, दांव पर 199 गोल्ड मेडल

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में देश के पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का उद्घाटन करेंगे। करीब एक हफ्ते तक चलने वाले इस आयोजन में देश भर के अंडर-17 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जिम्नास्टिक, जुडो, कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, तैराकी, वॉलीबॉल, भारत्तोलन और रेसलिंग जैसी 16 स्पर्धाएं होंगी। 

इस दौरान 199 गोल्ड, 199 सिल्वर और 275 ब्रॉन्ज मेडल दांव पर होंगे। सभी खेल राजधानी के पांच अलग स्टेडियमों में होंगे। इन खेलों के आयोजन के पीछे का मकसद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने के लिए खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है ताकि मिल्खा सिंह, गुरबचन सिंह, श्री राम सिंह, पी.टी.ऊषा, अंजू बॉबी जॉर्ज जैसे खिलाड़ियों की परंपरा को बरकरार रखा जाए। 

पहले दिन छह फाइनल खेले जाएंगे। यह सभी सुबह के सत्र में होंगे। शाम को खेलों का आधिकारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। 

इन छह फाइनलों में 100 मीटर हीट में मेजबान शहर निसार अहमद पर सभी की निगाहें होंगी। वह मौजूदा राष्ट्रीय विजेता हैं और इस समय दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यासरत हैं। उन्हें टीम के साथी बादल शौकिन से अच्छी प्रतिस्पर्धा मिलेगी। 

पहले दिन दो और भविष्य के सितारे उत्तराखंड के अनू कुमार भी हिस्सा लेंगे जिन्होंने हाल ही में फ्रांस में आयोजित विश्व यूथ गेम्स में हिस्सा लिया था और 1500 मीटर में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उनके अलावा उनके साथी भारत वर्मा भी मैदान पर उतरेंगे। 

अन्य चार फाइनल बालकों और बालिकाओं में गोलाफेंक और तिहरी कूद के फाइनल होंगे। बालिकाओं में 1500 मीटर में अनू जोसेफ (केरल) और वर्षर (कर्नाटक) के अलावा तमिलनाडु की हेमलता और केरल की एलेना जॉय हिस्सा लेंगी। 

वहीं बालिकाओं की गोलाफेंक प्रतियोगिता में हरियाणा की शिक्षा और रेखा तथा बालकों में मध्यप्रदेश की कार्तिकेय डेरवाल और हरियाणा की सौरभ श्योराण खिताब के प्रबल दावेदार होंगे।

(IANS इनपुट)

Web Title: pm narendra modi to launch khelo india school games rajyavardhan singh rathore

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे