एशियन गेम्स के समापन पर पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में दी भारतीय दल को शानदार प्रदर्शन की बधाई

By भाषा | Published: September 2, 2018 08:28 PM2018-09-02T20:28:37+5:302018-09-02T20:28:37+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर इन खेलों के यादगार आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को भी बधाई दी।

pm narendra modi congratulates indian continget for best ever performance in asian games | एशियन गेम्स के समापन पर पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में दी भारतीय दल को शानदार प्रदर्शन की बधाई

पीएम मोदी ने दी भारतीय दल को बधाई

नई दिल्ली, 2 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर भारतीय दल को शुभकामनाएं दी है। भारत ने इन खेलों में 15 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य पदक के साथ कुल 69 पदक हासिल किया जो इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में हासिल किये गये 65 पदक से ज्यादा हैं। 

भारत ने स्वर्ण पदक के मामले में 1951 में दिल्ली में हुए पहले एशियाई खेलों की बराबरी की लेकिन भारतीय दल ने पहली बार 24 रजत पदक हासिल किए। भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा। 

प्रधानमंत्री ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से कई ट्वीट किये। उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर भारतीय दल को शुभकामनाएं देता हूं। एशियाई खेलों के इतिहास में 2018 के खेल भारतीय इतिहास के लिए सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। इसमें जिस खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया वह भारत की शान है।' 

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में जिन खेलों में हम परंपरागत रूप से मजबूत है उसमें टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसके साथ ही हमने ऐसे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें पहले अच्छा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि यह भारतीय खेलों के लिए बिल्कुल सकारात्मक संकेत है।

मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं खिलाड़ियों के कोचों, सहायक स्टाफ, माता-पिता, परिवार और दोस्तों को सलाम करता हूं। लगातार हमारे चैंपियन का समर्थन करने के लिए उनका धन्यवाद। खिलाड़ियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।' 

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर इन खेलों के यादगार आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'इन खेलों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ खेल कौशल की अद्भुत भावना देखने को मिली।'

Web Title: pm narendra modi congratulates indian continget for best ever performance in asian games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे