तोक्यो जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

By भाषा | Published: July 9, 2021 02:06 PM2021-07-09T14:06:48+5:302021-07-09T14:06:48+5:30

PM Modi to talk to Indian players visiting Tokyo on July 13 | तोक्यो जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

तोक्यो जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, नौ जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तोक्यो ओलंपिक कर भारत की तैयारियों का जायजा लिया और यह भी घोषणा की कि वह ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे । इसके तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था रवाना होगा ।

कोरोना महामारी के कारण यह बातचीत वर्चुअल होगी ।

मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय दल की तैयारियों का जायजा लिया । उनके टीकाकरण , लॉजिस्टिक संबंधी ब्यौरे , उन्हें दी जा रही सहायता पर बात की ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ 130 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं 13 जुलाई को ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से बात करूंगा । उन्हें शुभकामना दूंगा । हम सभी उनकी हौसलाअफजाई करें हैशटैग चीयर4इंडिया ।’’

इससे पहले सरकार के जनभागीदारी मंच ‘मायगव इंडिया’ ने इस बातचीत की जानकारी दी थी ।

भारत का पहला दल एयर इंडिया से रवाना होगा । भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है । अभी तक खिलाड़ियों की संख्या की आधिकारिक घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ ने नहीं की है ।

कोरोना महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक दर्शकों के बिना होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to talk to Indian players visiting Tokyo on July 13

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे