मेलबर्न , 16 दिसंबर (एपी) कैरोलिना प्लिसकोवा ने हाथ में चोट के कारण अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन और दो अभ्यास टूर्नामेंटों से नाम वापिस ले लिया है।
आस्ट्रेलियाई ओपन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया ,‘‘ आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना ।’’
प्लिसकोवा ने इससे पहले सोशल मीडिया पर लिखा था ,‘‘ अभ्यास के दौरान मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई। अब एडीलेड, सिडनी और आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सकूंगी।’’
आस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।