तोक्यो पैरालंपिक के लिए छात्रों को स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति की याोजना

By भाषा | Published: August 22, 2021 09:04 PM2021-08-22T21:04:32+5:302021-08-22T21:04:32+5:30

Plans to allow students to enter stadium for Tokyo Paralympics | तोक्यो पैरालंपिक के लिए छात्रों को स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति की याोजना

तोक्यो पैरालंपिक के लिए छात्रों को स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति की याोजना

तोक्यो, 22 अगस्त (एपी) जापान में कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के प्रसार के बीच तोक्यो पैरालंपिक खेलों के दौरान हजारों स्कूली बच्चों को स्टेडियम में आने की मंजूरी देने की योजना पर काम किया जा रहा है।पैरालंपिक खेल मंगलवार से शुरू हो रहे हैं जो पांच सितंबर तक चलेंगे। इन खेलों के दौरान भी ओलंपिक जैसे प्रतिबंध लागू है। पैरालंपिक में लगभग 160 देशों और क्षेत्रों से करीब 4,400 एथलीटों के आने की उम्मीद है।तोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने कहा है कि वह स्कूली बच्चों को पैरालंपिक में भाग लेने की अनुमति देने के लिए दबाव बना रही हैं, हालांकि इसके लिए माता-पिता और स्कूल का समर्थन जरूरी होगा। समाचार रिपोर्टों के मुताबिक इसमें 1.3 लाख से 1.4 चार लाख की संख्या में छात्रों को अनुमति प्रदान की जा सकती है। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जापान में आपातकाल लागू है, जो 12 सितंबर तक जारी रहेंगे। तोक्यो में शनिवार को 5,074 जबकि रविवार को 4,392 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये गये। तोक्यो आयोजन समिति और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) भी स्टेडियम में छात्र प्रशंसकों के आने की योजना के पक्ष में है। उनका तर्क है कि छात्रों को दिव्यांग खिलाड़ियों को देखना महत्वपूर्ण है, जो जापान जैसे अपेक्षाकृत रूढ़िवादी समाज में दृष्टिकोण बदल सकता है।तोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने रविवार को कहा, "यह वो पीढ़ी है जो भविष्य में हमारे समाज का रुख तय करेगी। हम उन्हें इस अवसर को प्रदान करने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं।’’कुछ दिनों पहले एक साक्षात्कार में, आईपीसी के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने कहा कि उन्होंने सावधानी बरतने के साथ इस योजना का समर्थन किया है।पार्सन्स ने कहा, ‘‘हम इस पहल का समर्थन करते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि स्कूली बच्चों को ऐसे खेलों में लाना विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plans to allow students to enter stadium for Tokyo Paralympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyojapanजापान