PKL 2022: शीर्ष पर काबिज पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 38-30 से हराया, जीत के नायक रेडर सचिन रहे, 14 अंक बनाए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2022 10:11 PM2022-02-14T22:11:26+5:302022-02-14T22:12:51+5:30

PKL 2022: पटना की जीत के नायक रेडर सचिन रहे जिन्होंने एक सुपर 10 सहित कुल 14 अंक बनाये जबकि डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलोइ ने एक हाई 5 बनाया।

PKL 2022 Patna Pirates beat Telugu Titans guarantee top-2 league stage finish hero sachin 14 point | PKL 2022: शीर्ष पर काबिज पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 38-30 से हराया, जीत के नायक रेडर सचिन रहे, 14 अंक बनाए

लीग चरण में पटना की टीम शीर्ष दो में रहकर प्लेऑफ में प्रवेश करेगी।

Highlightsपटना पहले हॉफ के बाद 21-20 के मामूली अंतर से आगे था।टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया था।

PKL 2022: शीर्ष पर काबिज पटना पाइरेट्स ने आलराउंड खेल के दम पर सोमवार को यहां तेलुगु टाइटन्स को 38-30 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के लीग चरण में शीर्ष दो में अपनी जगह सुनिश्चित की। पटना ने कमाल का प्रदर्शन किया।

पटना की जीत के नायक रेडर सचिन रहे जिन्होंने एक सुपर 10 सहित कुल 14 अंक बनाये जबकि डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलोइ ने एक हाई 5 बनाया। पटना पहले हॉफ के बाद 21-20 के मामूली अंतर से आगे था लेकिन दूसरे हॉफ में उसने शानदार खेल दिखाया और टाइटन्स को कोई मौका नहीं दिया।

इससे तय हो गया कि लीग चरण में पटना की टीम शीर्ष दो में रहकर प्लेऑफ में प्रवेश करेगी। सबसे निचले पायदान पर काबिज टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया था। वह प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में खेल रहा था लेकिन आठ अंक से हारने के कारण उन्हें इस मैच से एक भी अंक नहीं मिला। टाइटन्स के लिये रजनीश ने सुपर 10 बनाया जबकि अंकित बेनीवाल ने सात अंक जुटाये।

Web Title: PKL 2022 Patna Pirates beat Telugu Titans guarantee top-2 league stage finish hero sachin 14 point

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे