पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करके भारत को चेताया, असली टीम तो अब आ रही है
By भाषा | Updated: January 20, 2021 12:11 IST2021-01-20T12:11:25+5:302021-01-20T12:11:25+5:30

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करके भारत को चेताया, असली टीम तो अब आ रही है
नयी दिल्ली, 20 जनवरी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करके भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार जीत का भरपूर जश्न मनाने के लिये कहा लेकिन साथ ही आगाह भी किया कि उसका मुकाबला करने के लिये असली टीम तो अब पहुंच रही है।
पीटरसन ने मंगलवार को ब्रिसबेन टेस्ट में भारत की तीन विकेट से जीत के बाद यह ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा, ‘इंडिया (भारत)- यह (इस) ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि यह सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है। ’’
पीटरसन ने इंग्लैंड की टीम के आगामी दौरे के संदर्भ में लिखा, ‘‘लेकिन असली टीम तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में। ’’
इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में विराट कोहली कमान संभालेंगे। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। चार मैचों की श्रृंखला चेन्नई और अहमदाबाद में पांच फरवरी से खेली जाएगी।
पीटरसन ने आगे लिखा, ‘‘सतर्क रहें। दो सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।