Paris Olympics 2024 Day 2: 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंची रमिता जिंदल, शूटर एलावेनिल चूकीं
By आकाश चौरसिया | Updated: July 28, 2024 15:13 IST2024-07-28T14:51:29+5:302024-07-28T15:13:58+5:30
Paris 2024 Olympics Day 2: हरियाणा की रमिता जिंदल ने 10 महिला एयर राइफल वूमेंस के फाइनल में अपनी टिकट पक्की कर ली है, दूसरी तरफ एलावेनिल वालारिवन इस बार फाइनल में पहुंचने से कुछ प्वाइंट्स से पिछड़ गईं।

फोटो क्रेडिट- एक्स
India At Paris 2024 Olympics Day 2:भारत की ओर से ओलंपिक गेम्स की 10 मी. वूमेंस एयर राइफल स्पर्धा में खेल रही शूटर रमिता जिंदल ने अपना फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। उन्होंने अंतिम और पांचवे राउंड में 631.5 प्वाइंट्स के साथ अपनी प्रतिद्विंदी पर बढ़त बनाते हुए यह जीत दर्ज की है। हालांकि, इस बीच उनकी इस खेल में साथी एलावेनिल वालारिवन फाइनल राउंड में पहुंचने से चूक गई और उन्होंने आखिरी राउंड को खत्म करते हुए 10 वें स्थान पर रह गईं।
मैच में ऐसे बनाई बढ़त..
रमिता ने 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 631.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। रमिता जिंदल ने पहली सीरीज में 104.3, दूसरी में 106.0, तीसरी में 104.9, चौथी में 105.3, पांचवीं में भी 105.3 और छठी सीरीज में 105.7 अंक हासिल किए थे। उनका यह फाइनल मैच सोमवार को होगा।
Shooting Update: Ramita Jindal🇮🇳 Qualify for Women's 10m Air Rifle Finals. #Paris2024#Cheer4Bharat#Olympics#Shootingpic.twitter.com/pFOj3njoOe
— DD News (@DDNewslive) July 28, 2024
रमिता ने कैसे शुरू की अपनी जर्नी
रमिता जिंदल हरियाणा के कुरुक्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं और वो अकाउंट की छात्रा भी हैं। रमिता के पिता अरविंद जिंदला कर सलाहकार हैं। साल 2016 में रमिता को उनके पिता स्थान करण शूटिंग रेंज में ले गए। फिर तो रमिता का जुड़ा शूटिंग की ओर बढ़ता चला गया। 20 साल की रमिता ने साल 2022 में जूनियर आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। फिर रमिता ने हांगझोऊ एशियन गेम्स में भी 2 मेडल जीते।