परमजीत को विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य
By भाषा | Updated: November 28, 2021 21:05 IST2021-11-28T21:05:30+5:302021-11-28T21:05:30+5:30

परमजीत को विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य
नयी दिल्ली, 28 नवंबर परमजीत कुमार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा पावरलिफ्टर बन गए जिन्होंने रविवार को जॉर्जिया में चल रही चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता ।
गांधीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केद्र पर अभ्यास करने वाले कुमार ने पुरूषों के 49 किलो वर्ग में 158 किलो वजन उठाकर कांसे का तमगा अपने नाम किया ।
भारतीय पैरालम्पिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने ट्वीट किया ,‘‘ पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत के लिये पंजाब के परमजीत कुमार ने इतिहास रचा जिन्होंने जॉर्जिया में विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता।’
भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी उन्हें बधाई दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।