महामारी से त्रस्त ओलंपिक पर धूप के बाद तूफान और बारिश की मार

By भाषा | Updated: July 27, 2021 06:24 IST2021-07-27T06:24:38+5:302021-07-27T06:24:38+5:30

Pandemic-stricken Olympics hit by storm and rain after sunshine | महामारी से त्रस्त ओलंपिक पर धूप के बाद तूफान और बारिश की मार

महामारी से त्रस्त ओलंपिक पर धूप के बाद तूफान और बारिश की मार

तोक्यो, 27 जुलाई (एपी) महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिये गये ओलंपिक खेलों को कड़ी धूप में शुरू तो किया गया लेकिन अब उसे प्रकृति की एक और मार झेलनी पड़ सकती है। यहां तूफान आने वाला है और भविष्यवाणी की गयी है कि वह खेलों में व्यवधान डाल सकता है।

न्यूजीलैंड के रग्बी सेवन्स के खिलाड़ी एंड्रयू न्यूस्टब ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हम हर बुरी चीज की तैयारी कर रहे हैं। ’’

मेजबान जापान अपने मेहमानों को दिलासा दे रहा है कि चिंता न करें क्योंकि यह मध्यम श्रेणी का उष्णकटिबंधीय तूफान है। उधर सुरिगासाकी समुद्र तट पर सर्फर का कहना है कि नेपार्तक नाम का यह तूफान जब तक समुद्र तट से सीधे नहीं टकराता, इससे वास्तव में प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा।

लेकिन तीरंदाजी, नौकायन और पाल नौकायन ने पहले ही अपना कार्यक्रम बदल दिया है। तोक्यो खेलों की प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि किसी अन्य खेल के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना नहीं है।

तकाया ने कहा, ‘‘यह तीसरी श्रेणी का उष्णकटिबंधीय तूफान है, इसलिए बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन जापान के अर्थों में यह तूफान है। यह कमजोर तूफान है लेकिन फिर भी यह तूफान है और इसलिए हमें इसके प्रभावों को लेकर बहुत अधिक आशावादी नहीं होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pandemic-stricken Olympics hit by storm and rain after sunshine

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे