पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पाकिस्तानी घुड़सवार ने घोड़े का नाम रखा 'आजाद कश्मीर'

By भाषा | Updated: February 9, 2020 21:03 IST2020-02-09T21:03:02+5:302020-02-09T21:03:02+5:30

उस्मान ऑस्ट्रेलिया में बसे हैं और 38 साल के इस घुड़सवार ने कहा कि उन्होंने अप्रैल 2019 में घोड़े के नाम का पंजीकरण कराया था।

Pakistani equestrian refuses to change name of horse from Azad Kashmir | पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पाकिस्तानी घुड़सवार ने घोड़े का नाम रखा 'आजाद कश्मीर'

पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पाकिस्तानी घुड़सवार ने घोड़े का नाम रखा 'आजाद कश्मीर'

Highlightsपाकिस्तान को पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालिफाई कराने वाले उस्मान खान के घोड़े का नाम ‘आजाद कश्मीर’ है।भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी इस पर कानूनी मश्विरा लेने में जुटे हैं कि यह नाम राजनीति से प्रेरित है कि नहीं।

घुड़सवारी स्पर्धा में पाकिस्तान को पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालिफाई कराने वाले उस्मान खान के घोड़े का नाम ‘आजाद कश्मीर’ है जिस पर भारतीय ओलंपिक अधिकारी कानूनी सलाह ले रहे हैं। भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी इस पर कानूनी मश्विरा लेने में जुटे हैं कि यह नाम राजनीति से प्रेरित है कि नहीं।

ओलंपिक खेलों में एथलीटों के विरोध दर्ज करने और राजनीतिक भाव भंगिमायें दिखाने पर रोक है। उस्मान ने कहा कि वह अपने घोड़े का नाम नहीं बदेलेंगे। उन्होंने ‘डॉन’ अखबार से कहा, ‘‘यह बेकार का मुद्दा है। मेरे इरादे साफ हैं। घोड़े का नाम कश्मीर में हालात को देखते हुए नहीं रखा गया था।’’

उस्मान ऑस्ट्रेलिया में बसे हैं और 38 साल के इस घुड़सवार ने कहा कि उन्होंने अप्रैल 2019 में घोड़े के नाम का पंजीकरण कराया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह कश्मीर में मौजूदा हालात से पहले ही हो चुका था।’’

उस्मान ने कहा कि घोड़े का नाम पहले ‘हीयर टू स्टे’ था जिसे उन्होंने उसे खरीदने के बाद बदल दिया था। उस्मान ने 2014 और 2018 एशियाई खेलों दोनों के लिये भी क्वालिफाई कर लिया था, लेकिन दोनों मौकों पर अपने घोड़े ‘अल-बुराक’ की यात्रा के लिए फंड नहीं जुटा सके थे।

Web Title: Pakistani equestrian refuses to change name of horse from Azad Kashmir

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Olympicओलंपिक