पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन दिन के अंदर पारी से हराया

By भाषा | Published: May 1, 2021 10:24 PM2021-05-01T22:24:14+5:302021-05-01T22:24:14+5:30

Pakistan defeated Zimbabwe by innings within three days | पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन दिन के अंदर पारी से हराया

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन दिन के अंदर पारी से हराया

हरारे, एक मई (एपी) फवाद आलम के 140 रन के बाद दूसरी पारी में हसन अली के पांच विकेट से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में शनिवार को यहां जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हरा दिया।

मैन ऑफ द मैच 26 साल के हसन ने पहली पारी में भी चार विकेट से झटके थे जिससे उनकी टीम ने महज तीन दिनों में ही मैच को खत्म कर दिया।

जिम्बावे की पहली पारी में 176 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 426 रन बनाये थे। पाकिस्तान को फिर से बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के लिए जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में कम से कम 250 रन बनाना था लेकिन पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गयी।

पाकिस्तान ने तीसरे दिन की शुरूआत छह विकेट पर 374 रन से की, फवाद उस समय 108 रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान के आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट होने से पहले उन्होंने 204 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके लगाये।

श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार से खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan defeated Zimbabwe by innings within three days

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे