ओलंपिक नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार है : पूर्व विजेता यूनुस

By भाषा | Updated: July 19, 2021 20:14 IST2021-07-19T20:14:15+5:302021-07-19T20:14:15+5:30

Olympics deserves Nobel Peace Prize: Former winner Yunus | ओलंपिक नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार है : पूर्व विजेता यूनुस

ओलंपिक नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार है : पूर्व विजेता यूनुस

तोक्यो, 19 जुलाई (एपी) नोबेल पुरस्कारों के पूर्व  विजेता मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक आंदोलन नोबेल शांति पुरस्कार जीतने का हकदार है।  

बांग्लादेश के पूर्व बैंकर यूनुस ने शुक्रवार को तोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में ओलंपिक से जुड़ा पुरस्कार प्राप्त करने से पहले सोमवार को एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एक उम्मीदवार के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए यह (ओलंपिक) एक बहुत अच्छा मामला है।’’

यूनुस ने उत्तर और दक्षिण कोरियाई एथलीटों को 2018 प्योंगचांग शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में एक झंडे के नीचे मार्च करने का हवाला देते हुए कहा कि ओलंपिक ने खेलों के जरिये शांति स्थापित की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर वह शांति नहीं है तो मुझे नहीं पता कि यह क्या है। निश्चित रूप से ओलंपिक के पास यह मानने का एक शानदार कारण है कि वह एक दिन शांति पुरस्कार जीत सकता है।’’

उनकी टिप्पणी 2022 बीजिंग शीतकालीन खेलों से सात महीने पहले आयी है। चीन पर पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में मुस्लिम अल्पसंख्यक उइगर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप है। इसके कारण कुछ कार्यकर्ता इन (बीजिंग 2022) खेलों को ‘नरसंहार खेलों’ के नाम से संबोधित कर रहे है।

यूनुस से जब पूछा गया कि था ऐसी स्थिति में खेलों को चीन के साथ जुड़ना चाहिए? तो उन्होंने ओलंपिक संघर्ष विराम की प्राचीन परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘ ओलंपिक की पूरी भावना एक साथ आने की है। प्राचीन यूनान में संघर्ष विराम के कारण प्रतिद्वंद्वी शहर-राज्यों के एथलीटों और दर्शकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने और घर लौटने की अनुमति दी गई थी।’’

यूनुस को शुक्रवार को आईओसी का ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार मिलेगा जो लोगों को शिक्षा, विकास और खेल में शांति के लिए किये गये उनके काम के लिए दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympics deserves Nobel Peace Prize: Former winner Yunus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे