कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सुशील कुमार ने किया क्वॉलिफाई, 74 kg वर्ग में देंगे टक्कर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 29, 2017 16:39 IST2017-12-29T16:25:41+5:302017-12-29T16:39:04+5:30
दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सुशील कुमार ने किया क्वॉलिफाई, 74 kg वर्ग में देंगे टक्कर
दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। सुशील ने दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में चयन ट्रायल्स में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान जितेंद्र कुमार को फ्रीस्टाइल के 74 किग्रा भार वर्ग में हराया।
विवादों में रहा था सुशील का पिछला पदक
इंदौर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सुशील कुमार ने 74 किग्रा में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन उनका यह मेडल विवादों से भरा था। दरअसल तीन प्रतिद्वंद्वी पहलवानों ने सम्मान और चोट का हवाला देकर सुशील को वॉकओवर दे दिया था।
अगले साल होंगे राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल
राष्ट्रमंडल खेल अगले साल चार से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल कोस्ट में होंगे, जबकि एशियाई खेल इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से दो सितंबर तक चलेंगे।