ओलंपिक महान खिलाड़ियों ने महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य संकट पर चर्चा की
By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:10 IST2020-12-03T21:10:25+5:302020-12-03T21:10:25+5:30

ओलंपिक महान खिलाड़ियों ने महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य संकट पर चर्चा की
हांगकांग, तीन दिसंबर महान ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी एडविन मोजेस सहित दुनिया भर के खेल सितारों ने कोविड-19 महामारी के बीच युवाओं में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य संकट और खेल इससे उबरने में किस तरह की भूमिका निभा सकता है, इस पर चर्चा की।
मोजेस सहित चार बार के स्वर्ण पदक विजेता लिया जियापेंग, चीन के पहले शीतकालिन खेलों के स्वर्ण पदक विजेता यांग यांग, दक्षिण अफ्रीकी तैराकी स्टार कैमरन वान डर बर्ग और नटाली डु टोइट भी इस मौके पर मौजूद थे।
मोजेस ने शुरूआती ‘लारियस स्पोर्ट फॉर गुड मेंटल हेल्थ एंड वेलबींग फोरम’ के दौरान कहा, ‘‘वैश्विक रूप से हम सभी पर कोविड-19 महामारी का असर पड़ा है लेकिन दुनिया भर में कई समुदायों में युवा लोग भी मानसिक स्वास्थ्य से प्रभावित हो रहे हैं। इससे उबरने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।