ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मैडिसन विल्सन कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: September 21, 2021 13:36 IST2021-09-21T13:36:46+5:302021-09-21T13:36:46+5:30

Olympic gold medalist Madison Wilson hospitalized due to covid | ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मैडिसन विल्सन कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मैडिसन विल्सन कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती

नेपल्स, 21 सितंबर (एपी) आस्ट्रेलिया की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक मैडिसन विल्सन को कोविड-19 के उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विल्सन का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्हें कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण नेपल्स में अंतरराष्ट्रीय तैराकी लीग से हटना पड़ा था।

विल्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि उन्हें आगे की देखभाल और निगरानी के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्राम करने के लिये कुछ समय निकाल रही हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं जल्द ही वापसी करने के लिये तैयार रहूंगी। ’’

तोक्यो ओलंपिक में विल्सन ने 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण और 4x200 फ्रीस्टाइल रिले में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में भी रिले में एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic gold medalist Madison Wilson hospitalized due to covid

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे