ओलंपिक चैम्पियन बिलेस मेडिकल कारणों से टीम फाइनल्स से बाहर

By भाषा | Updated: July 27, 2021 18:53 IST2021-07-27T18:53:42+5:302021-07-27T18:53:42+5:30

Olympic champion Biles out of team finals due to medical reasons | ओलंपिक चैम्पियन बिलेस मेडिकल कारणों से टीम फाइनल्स से बाहर

ओलंपिक चैम्पियन बिलेस मेडिकल कारणों से टीम फाइनल्स से बाहर

तोक्यो, 27 जुलाई (एपी) ओलंपिक चैम्पियन जिम्नास्ट सिमोन बिलेस तोक्यो ओलंपिक टीम फाइनल्स से बाहर हो गई और अमेरिका जिम्नास्टिक्स ने इसके पीछे ‘मेडिकल कारणों’ का हवाला दिया है ।

अमेरिका की 24 वर्ष की स्टार जिम्नास्ट को इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। वह वॉल्ट के दौरान कूदने के बाद एक ट्रेनर से टकरा गई । इसके बाद टीम डॉक्टर के साथ प्रतिस्पर्धा स्थल से चली गई ।

कुछ मिनट बाद वह आई तो दाहिने पैर पर पट्टी बंधी थी । उन्होंने अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों को गले लगाया और जैकेट तथा स्वेटपैंट पहनी । उनकी जगह जोर्डन चिलेस ने अनइवन बार और बैलेंस बीम स्पर्धा पूरी की ।

अमेरिकी टीम को उनके बिना ही बाकी प्रतिस्पर्धा खेलनी होगी जिससे लगातार तीसरा ओलंपिक खिताब जीतने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा ।

अमेरिकी टीम ने फाइनल्स वॉल्ट से शुरू किया और बिलेस आखिरी स्थान पर उतरी । उन्हें ‘अमानार’ वॉल्ट करना था जिसमें जिम्नास्ट कूदकर हवा में ढाई बार घूम जाता है । बिलेस ने हवा में रहते हुए ही अपना मन बदला और डेढ बार ही घूमी । उसके बाद पोडियम से उतरकर टीम डॉक्टर मार्सिया फॉस्टिन के साथ चली गई।

अमेरिकी जिम्नास्टिक्स ने बताया नहीं है कि बिलेस को क्या ‘मेडिकल समस्या’ है लेकिन एक बयान में कहा गया कि भावी स्पर्धाओं के लिये उनका प्रतिदिन मेडिकल परीक्षण किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic champion Biles out of team finals due to medical reasons

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे