ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने घर पहुंचते ही मां को पहनाया अपना पदक
By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:21 IST2021-08-10T20:21:34+5:302021-08-10T20:21:34+5:30

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने घर पहुंचते ही मां को पहनाया अपना पदक
सोनीपत, 10 अगस्त तोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया ने मंगलवार को यहां अपने पैतृक घर में पहुंचने के बाद अपना पदक मां के गले में डाल दिया।
घर पहुंचने पर बजरंग का स्वागत उनकी मां, पत्नी संगीता और भाभी ने उनका पसंदीदा पकवान चूरमा खिलाकर किया।
इस मौके पर बजरंग पूनिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पैर में चोट होने के चलते कांस्य पदक से संतुष्ट हूं लेकिन देश को मुझ से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। मैं उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया और अब आगे मैं और मेहनत करूंगा।’’
शहर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राज्य सरकार के विशेष प्रचार प्रकोष्ठ के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया के पिता राकेश दहिया को सम्मानित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।