ओलंपियन ने बीमार बच्चे की मदद के रजत पदक नीलाम किया
By भाषा | Updated: August 19, 2021 22:03 IST2021-08-19T22:03:57+5:302021-08-19T22:03:57+5:30

ओलंपियन ने बीमार बच्चे की मदद के रजत पदक नीलाम किया
वारसा, 19 अगस्त (एपी) पोलैंड की एक ओलंपिक एथलीट ने एक नवजात शिशु के आपरेशन के लिये धनराशि एकत्रित करने के लिये तोक्यो ओलंपिक में जीता गया अपना रजत पदक नीलाम कर दिया था लेकिन उसके खरीदार ने उनसे कहा कि वह यह पदक अपने पास ही रख सकती हैं।हड्डियों के कैंसर से उबरकर इस साल तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली 25 वर्षीय मारिया आंद्रेजिक ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने एक बच्चे की मदद के लिये अपने इस पदक को नीलामी के लिये रख दिया।मिलोस्ज मालिसा नामक इस नवजात का अमेरिका में आपेरशन होना है। उनका परिवार इसके लिये धनराशि एकत्रित कर रहा था। मिलोस्ज के माता पिता ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी कि बच्चे का आपरेशन न होने पर उसका जीवन खतरे में है।पोलैंड के लोकप्रिय स्टोर जाबका ने 200,000 जलोटिस (51 हजार डालर) की बोली लगायी लेकिन इस एथलीट से कहा कि वह अपना पदक अपने पास रख सकती है।जाबका ने कहा, ‘‘हम ओलंपियन के नेक प्रयासों से प्रभावित हुए। ’’इसके अलावा उनके प्रशंसकों ने भी बच्चे की मदद के लिये 76,500 डालर की धनराशि जुटायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।