एनआरएआई तोक्यो जाने वाले निशानेबाजी दल में दो और कोच शामिल करने की जुगत में

By भाषा | Updated: July 12, 2021 15:24 IST2021-07-12T15:24:20+5:302021-07-12T15:24:20+5:30

NRAI in the process of adding two more coaches to the shooting squad for Tokyo | एनआरएआई तोक्यो जाने वाले निशानेबाजी दल में दो और कोच शामिल करने की जुगत में

एनआरएआई तोक्यो जाने वाले निशानेबाजी दल में दो और कोच शामिल करने की जुगत में

... अभिषेक होरे...

नयी दिल्ली, 12 जुलाई भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) देश की ओलंपिक निशानेबाजी टीम के साथ तोक्यो की यात्रा करने वाले सात कोचों के अलावा अपने पदाधिकारियों की जगह कोचिंग दल के दो अन्य सदस्यों के लिए अनुमति हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

महासंघ इस संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ काम कर रहा है और संभावना है कि सहयोगी स्टाफ की संख्या बढ़ सकती है।

पिस्टल और राइफल स्पर्धा में ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के 13 निशानेबाज, सात कोच, पांच फिजियोथेरेपिस्ट और दो सदस्यीय वीडियो दल 80-दिवसीय अभ्यास-सह-प्रतियोगिता दौरे के लिए 11 मई को एक चार्टर उड़ान में जगरेब रवाना हुआ था।

बाद में उनके साथ तीन और कोच पावेल स्मिरनोव, समरेश जंग और रौनक पंडित जुड़ गए।

महासंघ के सचिव राजीव भाटिया ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम सात के बजाय नौ कोच को तोक्यो भेजने की कोशिश कर रहे हैं। एनआरएआई ने पहले ही इसकी कोशिश शुरू की दी है और इस पर आईओए के साथ काम कर रहा है।’’

कोविड -19 महामारी से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए भाटिया ने कहा, ‘‘ (एनआरएआई) महासचिव (डीवी सीताराम राव) ने कहा है कि वह ओलंपिक में नहीं जाएंगे। उनकी जगह दल में दो अतिरिक्त कोच को शामिल किया जा सकता है।’’

ओलंपिक का आयोजन जापान की राजधानी में  23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा। इसमें  निशानेबाजी स्पर्धाओं की शुरुआत 24 जुलाई से होगी जो 10 दिनों तक चलेगी।

एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह के तोक्यो जाने की संभावना है। वह हालांकि एनआरएआई के प्रतिनिधि के रूप में तोक्यो में नहीं होंगे। वह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के उपाध्यक्ष के रूप में वहां मौजूद रहेंगे। इस पद पर वह नवंबर 2018 से हैं।

पहले फैसला किया गया था कि विदेशी राइफल कोच ओलेग मिखाइलोव के साथ पिस्टल कोच स्मिरनोव पूरे खेलों के दौरान टीम के साथ रहेंगे जबकि अन्य कोचों को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकतम 30 प्रतिशत कोचिंग स्टाफ के नियम के तहत रोटेट किया जाएगा। पिछले खेलों की तुलना में इस बार महामारी के कारण ओलंपिक खेलों के लिए कोचिंग दल के सदस्यों की संख्या में कटौती की गयी है।

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले 13 राइफल और पिस्टल निशानेबाज जगरेब में अभ्यास कर रहे हैं और वे 16 जुलाई को क्रोएशिया की राजधानी से ही तोक्यो के लिये रवाना होंगे।

स्कीट निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान इटली में अभ्यास कर रहे हैं और वे भी इटली में अपने अभ्यास स्थल से 16 जुलाई को ही तोक्यो के लिये रवाना होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NRAI in the process of adding two more coaches to the shooting squad for Tokyo

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे