बतौर बल्लेबाज विराट की भूमिका में कोई बदलाव नहीं : रोहित शर्मा

By भाषा | Updated: November 16, 2021 18:12 IST2021-11-16T18:12:25+5:302021-11-16T18:12:25+5:30

No change in Virat's role as batsman: Rohit Sharma | बतौर बल्लेबाज विराट की भूमिका में कोई बदलाव नहीं : रोहित शर्मा

बतौर बल्लेबाज विराट की भूमिका में कोई बदलाव नहीं : रोहित शर्मा

जयपुर, 16 नवंबर भारत के नये टी20 कप्तान रोहित शर्मा टीम के नये ढांचे में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली की भूमिका में कोई बदलाव नहीं देखते और उन्हें उम्मीद है कि कोहली आगे भी बेहतरीन पारियां खेलते रहेंगे ।

कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ दी है और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से रोहित इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान होंगे ।

कोहली की भूमिका के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा,‘‘ यह एकदम सरल है ।वह अब तक जो कुछ कर रहा था, टीम में उसकी भूमिका वही रहेगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब भी वह खेलता है, अपना प्रभाव छोड़ता है । टीम के नजरिये से वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब आप हर मैच खेलते हैं तो भूमिकायें बदल जाती है ।’’

उन्होंने कहा कि मैच के हालात के अनुसार हर खिलाड़ी की भूमिका बदल जाती है और कोहली समेत सभी खिलाड़ी इसके लिये तैयार हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो बाद में बल्लेबाजी की तुलना में भूमिका अलग होगी । मैच के अनुसार सभी की भूमिका बदल जाती है और हर कोई इसके लिये तैयार है ।’’

रोहित ने कहा ,‘‘ जब विराट वापिस आयेगा तो हमारी टीम और मजबूत होगी क्योंकि उसके पास इतना अनुभव है और वह इतना शानदार बल्लेबाज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No change in Virat's role as batsman: Rohit Sharma

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे