पूर्ण टीकाकरण के बावजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन कोविड पॉजिटिव पाए गए

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:46 IST2021-08-24T17:46:26+5:302021-08-24T17:46:26+5:30

New Zealand batsman Finn Allen found to be Covid positive despite full vaccination | पूर्ण टीकाकरण के बावजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन कोविड पॉजिटिव पाए गए

पूर्ण टीकाकरण के बावजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन कोविड पॉजिटिव पाए गए

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन बांग्लादेश पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।इंग्लैंड की नई ‘हंड्रेड’ प्रतियोगिता में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करने वाले एलेन को पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इंग्लैंड से रवानगी से पहले उनके सभी परीक्षण नेगेटिव आए थे। ढाका पहुंचने के 48 घंटे बाद हालांकि उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है।एनजेडसी ने बयान में कहा, ‘‘उसे टीम होटल में पृथकवास पर रखा गया है और जानकारी यह है कि वह हल्के लक्षण अनुभव कर रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलेन का उपचार कर रहे हैं और एनजेडसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में हैं। पृथकवास के दौरान ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम) के डॉक्टर पैट मैकह्यूज उन पर नजर रखेंगे।’’न्यूजीलैंड की टीम एक सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।उपचार और पृथकवास पूरा करने के बाद लगातार दो दिन कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद ही एलेन को दोबारा टीम से जुड़ने की स्वीकृति होगी।न्यूजीलैंड के टीम मैनेजर माइक सेंडल ने कहा है कि वह लगातार एलेन के संपर्क में हैं।एलेन इंग्लैंड के हीथ्रो हवाई अड्डे से एमिरेट्स के विमान से यहां पहुंचे थे। टीम अधिकारियों ने एयरलाइन के अलावा न्यूजीलैंड में उनके परिवार को उनके परीक्षण के नतीजे की जानकारी दे दी है।आकलैंड से सोमवार रात रवाना हुए एलेन के टीम के साथी भी ढाका पहुंच गए हैं और अब अपने कमरे में कम से कम तीन दिन तक अलग थलग रहेंगे।एनजेडसी ने कहा, ‘‘टीम में एलेन की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जाए या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Zealand batsman Finn Allen found to be Covid positive despite full vaccination

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Birmingham Phoenix