ऑकलैंड, एक अप्रैल (एपी) न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच बारिश से प्रभावित तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया है।
बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण आखिर में रात नौ बजे टॉस संभव हो पाया।
दस ओवरों के मैच में केवल तीन ओवर का पावरप्ले होगा और एक गेंदबाज केवल दो ओवर ही कर पाएगा।
न्यूजीलैंड पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। उसने पहला मैच 66 रन से और दूसरा मैच 28 रन से जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।