पहले केरल ओलंपिक खेलों के शुभंकर होंगे ‘नीरज’

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:06 IST2021-12-22T21:06:35+5:302021-12-22T21:06:35+5:30

'Neeraj' to be the mascot of the first Kerala Olympic Games | पहले केरल ओलंपिक खेलों के शुभंकर होंगे ‘नीरज’

पहले केरल ओलंपिक खेलों के शुभंकर होंगे ‘नीरज’

तिरूवनंतपुरम, 22 दिसंबर ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में पहले ‘केरल ओलंपिक खेलों’ के शुभंकर का नाम ‘नीरज’ रखा गया है जो एक खरगोश है। इन खेलों का आयोजन फरवरी 2022 में होगा।

राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने बुधवार को शुभंकर का अनावरण किया।

केरल ओलंपिक संघ (केओए) 15 से 24 फरवरी 2022 तक केरल ओलंपिक खेलों का आयोजन करेगा।

केओए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘प्रतियोगिता में 24 खेलों का आयोजन होगा जिसमें एथलेटिक्स, एक्वाटिक्स, तीरंदाजी, बास्केबॉल, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फुटबॉल, कुश्ती, हॉकी, जूडो, कराटे, कबड्डी, खो-खो, नेटबॉल, रग्बी, राइफल (निशानेबाजी), वुशु, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल और भारोत्तोलन शामिल हैं।’’

केओए ने कहा कि खेलों से पहले सभी 14 जिलों में जिला खेलों का आयोजन किया जाएगा और खिलाड़ियों तथा टीम का चयन किया जाएगा जो केरल ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता का मुख्य स्थल राज्य की राजधानी होगी लेकिन कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन अन्य जिलों में भी किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Neeraj' to be the mascot of the first Kerala Olympic Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे