'बच्चा' कहने पर भड़के नीरज और विकास कृष्ण, विजेंदर सिंह को दे दी चुनौती

By भाषा | Updated: July 20, 2019 18:55 IST2019-07-20T18:55:57+5:302019-07-20T18:55:57+5:30

Neeraj Goyat and Vikas Krishan challenge Vijender Singh after 'kid' comment | 'बच्चा' कहने पर भड़के नीरज और विकास कृष्ण, विजेंदर सिंह को दे दी चुनौती

'बच्चा' कहने पर भड़के नीरज और विकास कृष्ण, विजेंदर सिंह को दे दी चुनौती

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह की ‘बच्चे’ कहने वाली टिप्पणी युवा मुक्केबाज नीरज गोयत को पसंद नहीं आई और शनिवार को उन्होंने इस स्टार को नवंबर में लड़ने की चुनौती दे दी। विजेंदर ने गुरूवार को पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान को हिदायत दी थी कि वह बच्चों से लड़ना बंद करे।

आमिर ने ओलंपिक कांस्य पदकधारी विजेंदर से लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी और दावा किया था कि भारतीय खिलाड़ी उनसे डरता है। आमिर को डब्ल्यूबीसी पर्ल विश्व चैम्पियनशिप में नीरज से भिड़ना था लेकिन मुकाबले से एक महीने पहले ही इस भारतीय युवा मुक्केबाज को कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। विजेंदर की टिप्पणी नीरज को पसंद नहीं आयी जिन्होंने ट्विटर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हरियाणा के इस अनुभवी मुक्केबाज को चुनौती दे दी।

नीरज ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे बच्चा बता रहे हो। मैं एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हूं जिसने अपने ही देश में एक विश्व चैम्पियन (चीन के मुक्केबाज) को हराया है। मैं चाहता हूं कि आप इस साल नवंबर में विकास कृष्ण और मुझसे भिड़ो, जिसमें आमिर खान अंडरकार्ड मुकाबले में हों। क्या आप तैयार हो? ’’


एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी विकास कृष्ण ने भी गोयत की चुनौती का समर्थन करते हुए लिखा, ‘‘विजेंदर सिंह नीरज और आमिर खान एक ही वजन वर्ग के हैं, उन्हें लड़ने दो। जैसा कि नीरज गोयत कह रहा है कि हम एक ही वजन वर्ग के हैं, हमें इस साल नवंबर में उनके कार्ड के अंतर्गत खेलना चाहिए। चलो रिंग में एक दूसरे का सामना करते हैं।’’


Web Title: Neeraj Goyat and Vikas Krishan challenge Vijender Singh after 'kid' comment

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे