लाइव न्यूज़ :

तोक्यो में सफलता के लिये अनुचित प्रोटोकॉल से उबरने की जरूरत : बत्रा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:07 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 30 जून भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बुधवार को स्वीकार किया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर तोक्यो ओलंपिक आयोजकों द्वारा भारतीय खिलाड़ियों पर लगाये ‘अनुचित’ प्रतिबंधों से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है और उन्होंने देश के खिलाड़ियों से इन अतिरिक्त प्रतिबंधों के लिये मानसिक रूप से तैयार रहने की अपील की।

बत्रा ने कहा कि खिलाड़ियों के अभ्यास और भोजन व्यवस्था जैसे कई मसलों पर आईओए को अब भी आयोजन समिति से स्पष्टीकरण का इंतजार है और उम्मीद व्यक्त कि 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले कुछ मसलों का समाधान निकल आएगा।

बत्रा ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम वर्तमान परिस्थिति के अनुसार स्वयं को तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं और यदि ऐसी स्थिति बनी रहती है तो हमें इसके अनुसार चलना होगा, इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। ’’

भारत उन 11 देशों में शामिल है जिन्हें जापान सरकार ने उच्च जोखिम वाला माना है। इन देशों से आने वाले खिलाड़ियों को रवानगी से पहले एक सप्ताह तक कोविड-19 का परीक्षण करवाने के लिये कहा गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों को जापान पहुंचने के बाद तीन दिन के कड़े पृथकवास से गुजरना होगा।

बत्रा ने कहा कि पृथकवास के दौरान अभ्यास की छूट देने के लिये अब भी बातचीत चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो आयोजन समिति बेहद सहयोगी और मददगार रही है। प्रत्येक देश के भिन्न दिशानिर्देश होते हैं। महामारी से संबंधित दिशानिर्देश आयोजन समिति ने तैयार नहीं किये हैं। वे भी संबंधित सरकारों ने ही तैयार किये हैं। ’’

बत्रा ने कहा, ‘‘सरकार के साथ बातचीत करने और जवाब हासिल करने में समय लगता है। वे अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे है और हमें जो भी प्रतिक्रिया मिल रही है वह सकारात्मक है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई मसले सुलझा लिये गये हैं तथा कई चीजों पर हमने अधिक स्पष्टीकरण के लिये कहा है। अभी काफी समय है और उम्मीद है कि हमें जो स्पष्टीकरण चाहिए वे मिल जाएंगे।’’

आईओए ने जो स्पष्टीकरण मांगे है उनमें भारतीयों के लिये अभ्यास स्थलों की पहचान करना है।

बत्रा ने कहा, ‘‘स्पष्टीकरण जैसे खिलाड़ी अपना भोजन कहां करेंगे, वे जिम में कहां जाएंगे, वे अभ्यास कहां करेंगे। पहले तीन दिनों के बारे में, यह पृथकवास नहीं बल्कि कुछ विशेष शर्तें हैं। हमें अब भी इन विषयों पर जवाब का इंतजार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्त कि हम प्रतियोगिता से तीन से पांच दिन पहले अभ्यास नहीं कर सकते, अनुचित है क्योंकि यह वह समय होता है जबकि खिलाड़ी अपने चरम पर पहुंचता है। यदि इस दौरान वह जड़वत रहते हैं और उनके आहार का ध्यान नहीं रखा जाता है तो यह अनुचित है। ’’

बत्रा ने हालांकि उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी इससे उबरने में सफल रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आप पिछले पांच वर्षों से इन खेलों की तैयारी कर रहे हो लेकिन मैं जानता हूं कि ये बातें आपके दिमाग में रहती है। मुझे लगता है कि इन चीजों को दिमाग से बाहर निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!