कोरोना संक्रमण के कारण एनबीए ने पांच और मैच स्थगित किये
By भाषा | Updated: December 20, 2021 12:10 IST2021-12-20T12:10:43+5:302021-12-20T12:10:43+5:30

कोरोना संक्रमण के कारण एनबीए ने पांच और मैच स्थगित किये
न्यूयॉर्क, 20 दिसंबर (एपी) एनबीए ने कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण पांच और मैच स्थगित कर दिये जिससे स्थगित मैचों की संख्या बढकर सात हो गई ।
रविवार को रद्द होने वाले मैचों में ओरलैंडो और वाशिंगटन के मैच भी शामिल हैं।
इससे पहले अटलांटा ने स्टार गार्ड ट्राए यंग और लॉस एंजीलिस लेकर्स ने कोच फ्रेंक वोजेल के संक्रमित होने की पुष्टि की । अब तक 20 टीमों के कम से कम 75 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।