नवजोत कौर ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत रचा इतिहास, साक्षी मलिक ने जीता ब्रॉन्ज
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 3, 2018 10:06 IST2018-03-03T10:06:15+5:302018-03-03T10:06:15+5:30
Navjot Kaur: एशियन रेसलिंग चैंपिनयशिप में गोल्ड जीतकर नवजोत कौर ने रचा इतिहास

नवजोत कौर ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
भारत की स्टार रेसलर नवजोत कौर ने सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। नवजोत कौर सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने शनिवार को किर्गीस्तान में 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटिगरी में गोल्ड पर कब्जा जमाया। नवजोत ने फाइनल में एकतरफा मुकाबले में जापान की मिया इमाई को 9-1 से रौंदते हए पीला तमगा जीता। ये इस चैंपियनशिप में भारत का पहला गोल्ड है।
इससे पहले रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ड मेडल विडेता साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम फीस्टाइल कैटिगरी के एक कड़े मुकाबले में कजाकिस्तान की अयायुलम कासीमोवा को 10-7 से मात देते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ ही इस चैंपियनशिप में भारत के पदकों की संख्या 6 हो गई है, जिनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। (पढ़ें: फाइनल में हारीं विनेश फोगाट, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर)
इससे पहले शुक्रवार को स्टार भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडत जीता था। विनेश से पहले एक और महिला पहलवान संगीता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं दो भारतीय पुरुष पहलवान हरप्रीत सिंह और राजेंद्र कुमार भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।