नैपोली ने उडिन्से पर बड़ी जीत से विजय अभियान जारी रखा
By भाषा | Updated: September 21, 2021 10:48 IST2021-09-21T10:48:10+5:302021-09-21T10:48:10+5:30

नैपोली ने उडिन्से पर बड़ी जीत से विजय अभियान जारी रखा
उडिने (इटली) नैपोली ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए उडिन्से को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में लगातार चौथी जीत दर्ज की।
नैपोली की तरफ से विक्टर ओसिमहेन ने 24वें, आमिर रहमानी ने 35वें, कालिदोउ कोलिबाली ने 52वें और हिरविंग लारेंजो ने 84वें मिनट में गोल किये।
नैपोली अपने चारों मैच में जीत दर्ज करके 12 अंक के साथ सेरी ए में शीर्ष पर बना हुआ है। वह मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान और एसी मिलान से दो अंक आगे है। इन दोनों टीमों के चार मैचों में 10 अंक हैं।
उडिन्से के चार मैचों में सात अंक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।