इनसिनिया के दो गोल से नैपोली आसान जीत से शीर्ष पर पहुंचा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 10:00 IST2021-10-29T10:00:57+5:302021-10-29T10:00:57+5:30

Napoli climb to the top with an easy win with two goals from Incinia | इनसिनिया के दो गोल से नैपोली आसान जीत से शीर्ष पर पहुंचा

इनसिनिया के दो गोल से नैपोली आसान जीत से शीर्ष पर पहुंचा

नेपल्स, 29 अक्टूबर (एपी) लोरेंजो इनसिनिया के पेनल्टी पर किये गये दो गोल की मदद से नैपोली ने बोलोग्ना को 3-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

फैबियन रूइज ने 18वें मिनट में नैपोली की तरफ से पहला गोल किया। इसके बाद इनसिनिया ने 41वें और 62वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला।

इस जीत से नैपोली के 10 मैचों में 28 अंक हो गये हैं। एसी मिलान के भी इतने ही अंक हैं लेकिन नैपोली गोल अंतर में उससे आगे है। मिलान ने मंगलवार को टोरिनो को 1-0 से हराया था।

बोलोग्ना पिछले छह मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर पाया है। उसके 10 मैचों में 12 अंक हैं और वह 12वें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Napoli climb to the top with an easy win with two goals from Incinia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे