नडाल ने सिटसिपास को हराकर 12वीं बार बार्सीलोना ओपन जीता
By भाषा | Updated: April 26, 2021 13:28 IST2021-04-26T13:28:53+5:302021-04-26T13:28:53+5:30

नडाल ने सिटसिपास को हराकर 12वीं बार बार्सीलोना ओपन जीता
बार्सीलोना, 26 अप्रैल (एपी) रफेल नडाल ने एक बार फिर क्लेकोर्ट पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए बार्सीलोना ओपन टेनिस फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को 6 . 4, 6 . 7, 7 . 5 से हराकर खिताब जीत लिया ।
नडाल का इस टूर्नामेंट में यह 12वां खिताब है। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण वह अधिकांश टूर्नामेंट नहीं खेले थे और इस सत्र में भी उनकी शुरूआत खराब रही थी ।
नडाल ने कहा ,‘‘ यह चुनौती स्वीकार करने की बात है । यह स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं कि आप खराब खेल रहे थे और बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी था ।’’
मैच तीन घंटे 38 मिनट तक चला जो एटीपी फाइनल में सबसे लंबा बेस्ट आफ थ्री मुकाबला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।