अबुधाबी, आठ अक्टूबर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मुंबई ने दो बदलाव करते हुए सौरभ तिवारी और जयंत यादव की जगह कृणाल पंड्या और पीयूष चावला को टीम में शामिल किया है।
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मुकाबले से पहले चोटिल होने के कारण बाहर हो गए। उनकी जगह मनीष पांडे टीम की कमान संभाल रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।