यूएई में आईपीएल बहाल होने पर मुंबई इंडियन्स का सामना सुपरकिंग्स से

By भाषा | Updated: July 25, 2021 19:46 IST2021-07-25T19:46:54+5:302021-07-25T19:46:54+5:30

Mumbai Indians face Super Kings when IPL resumes in UAE | यूएई में आईपीएल बहाल होने पर मुंबई इंडियन्स का सामना सुपरकिंग्स से

यूएई में आईपीएल बहाल होने पर मुंबई इंडियन्स का सामना सुपरकिंग्स से

नयी दिल्ली, 25 जुलाई इंडियन प्रीमियर लीग संयुक्त अरब अमीरात में जब बहाल होगी तो 19 सितंबर को दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद मई में टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

टूर्नामेंट 19 सितंबर को बहाल होगा और फाइनल 15 अक्तूबर को खेल जाएगा। इसके दो दिन बाद आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होगा।

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हां, हमें अभी बीसीसीआई का ईमेल मिला है और 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियन्स से होगी। पहला क्वालीफायर 10 अक्तूबर को होगा जबकि एलिमिनेटर 11 अक्तूबर को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 13 अक्तूबर को होगा। फाइनल 15 अक्तूबर को खेला जाएगा। ’’

पता चला है कि यूएई में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर लागू होने वाले पृथकवास और स्वास्थ्य नियम आईपीएल टीमों पर भी लागू होंगे।

टूर्नामेंट का आयोजन एक बार भी खाली स्टेडियम में होना लगभग तय है, कम से कम शुरुआती मुकाबले खाली स्टेडियम में ही होंगे। टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मुकाबले दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाने हैं।

भारतीय टीम के सदस्य और आईपीएल में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी 15 सितंबर को चार्टर्ड विमान से मैनचेस्टर से दुबई पहुंचेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Indians face Super Kings when IPL resumes in UAE

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे