जीत की हैट्रिक के साथ मुम्बई सिटी एफसी तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

By भाषा | Updated: December 6, 2020 19:32 IST2020-12-06T19:32:36+5:302020-12-06T19:32:36+5:30

Mumbai City FC top the table with a hat-trick of wins | जीत की हैट्रिक के साथ मुम्बई सिटी एफसी तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

जीत की हैट्रिक के साथ मुम्बई सिटी एफसी तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

गोवा, छह दिसंबर पहले हाफ में किए गए दो गोल की मदद से मुम्बई सिटी एफसी ने रविवार को ओडिशा एफसी को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

मुम्बई की टीम चार मैचों में नौ अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। ओडिशा को अब भी सत्र की पहली जीत का इंतजार है।

ओडिशा के शुभम सारंगी के हाथ से गेंद टकरा गयी जिसके बाद रेफरी ने मुम्बई को पेनल्टी दी। नाइजीरियाई खिलाड़ी बार्थोलोमेव ओगबेचे ने 30वें मिनट में इस पेनल्टी को गोल में तब्दील करके मुम्बई सिटी को 1-0 से आगे कर दिया।

मुम्बई के लिए मैच के 45वें मिनट में रॉवलिन बोर्जेस ने बिपिन सिंह के क्रॉस पर हेडर दूसरा गोल किया।

बढ़त लेने के बाद मुम्बई की टीम ने दूसरे हाफ में गेंद को अधिक समय तक अपने पाले में रखने की योजना पर काम किया और आखिर तक इस बढ़त को बरकरार रखने में सफल रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai City FC top the table with a hat-trick of wins

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे