आखिरी क्षणों में बिपिन के गोल से पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनी मुंबई सिटी एफसी

By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:06 IST2021-03-13T22:06:49+5:302021-03-13T22:06:49+5:30

Mumbai City FC became ISL champions for the first time with Bipin's goal in the last moments | आखिरी क्षणों में बिपिन के गोल से पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनी मुंबई सिटी एफसी

आखिरी क्षणों में बिपिन के गोल से पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनी मुंबई सिटी एफसी

मडगांव, 13 मार्च मैच के 90वें मिनट में बिपिन सिंह द्वारा किये गये गोल के दम पर मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के फाइनल में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) को 2-1 से हराकर पहली बार आईएसएल विजेता ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल कर लिया।

फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में एटीके मोहन बागान के लिए डेविड विलियम्स ने 18वें मिनट में गोल किया, जबकि मुंबई सिटी एफसी का पहला गोल विपक्षी टीम के खिलाड़ी जोस लुईस एसपिनोसा अरोया ने 29वें मिनट में आत्मघाती गोल के रूप में किया। वहीं मौजूदा सत्र में हैट्रिक लगाने का कारनामा करने वाले बिपिन ने 90वें मिनट में टीम को पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनाने वाला गोल किया।

इस हार के साथ एटीके मोहन बागान का लगातार दूसरी बार आईएसएल खिताब जीतने का सपना टूट गया।

मुंबई की टीम ने लीग चरण में भी दोनों बार एटीकेएमबी को हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai City FC became ISL champions for the first time with Bipin's goal in the last moments

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे