मोस्तोवाय का परीक्षण पॉजिटिव, रूस की यूरो टीम से बाहर
By भाषा | Updated: June 11, 2021 15:55 IST2021-06-11T15:55:46+5:302021-06-11T15:55:46+5:30

मोस्तोवाय का परीक्षण पॉजिटिव, रूस की यूरो टीम से बाहर
मास्को, 11 जून (एपी) रूसी विंगर आंद्रेइ मोस्तोवाय कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यूरोपीय चैंपियनशिप — यूरो 2020 की टीम से बाहर हो गये हैं।
मोस्तोवाय पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें वायरस के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
रूसी टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मोस्तोवाय की जगह डिफेंडर रोमन इवगेनीव को टीम में रखा गया है।
रूस को यूरो 2020 में अपना पहला मैच बेल्जियम के खिलाफ शनिवार को सेंट पीटर्सबर्ग में खेलना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।