मोशेंग्लादबाख जर्मन कप में आगे बढ़ा, रीगन्सबर्ग ने कोलोन को हराया

By भाषा | Updated: February 4, 2021 11:10 IST2021-02-04T11:10:16+5:302021-02-04T11:10:16+5:30

Moshengladbach advanced to the German Cup, Reignsburg defeated Cologne | मोशेंग्लादबाख जर्मन कप में आगे बढ़ा, रीगन्सबर्ग ने कोलोन को हराया

मोशेंग्लादबाख जर्मन कप में आगे बढ़ा, रीगन्सबर्ग ने कोलोन को हराया

बर्लिन, चार फरवरी (एपी) मार्कोस थुर्रम और अलासाने प्लिया के गोल की मदद से बोरुसिया मोशेंग्लादबाख ने स्टुटगार्ट पर 2-1 की जीत से जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन कोलोन सेकेंड डिवीजन की टीम रीगन्सबर्ग से हारकर बाहर हो गया।

मोशेंग्लादबाख की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिलास वामनगिटुका ने दूसरे मिनट में ही स्टुटगार्ट को बढ़त दिला दी। थुर्रम ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में मोशेंग्लादबाख को बराबरी दिलायी और प्लिया ने 50वें मिनट में विजयी गोल दागा।

कोलोन ने रीगन्सबर्ग के खिलाफ दो गोल की बढ़त गंवायी जिससे निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा। अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं हुआ जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें रीगन्सबर्ग ने 4-3 से जीत दर्ज की।

अन्य मैचों में लीपजिग ने यूसुफ पोलसेन के दो गोल की मदद से बोचुम पर 4-0 से आसान जीत दर्ज की जबकि वॉल्फसबर्ग ने शाल्के को 1-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moshengladbach advanced to the German Cup, Reignsburg defeated Cologne

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे