ओलंपिक में पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी किया कमाल, सिल्वर मेडल पर कब्जा

By विनीत कुमार | Published: December 7, 2022 10:03 AM2022-12-07T10:03:34+5:302022-12-07T10:08:55+5:30

भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कोलंबिया में चल रहे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने कुल 200 किलोग्राम का वजन उठाया।

Mirabai Chanu wins silver medal at World Championships 2022 | ओलंपिक में पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी किया कमाल, सिल्वर मेडल पर कब्जा

मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2022 में जीता सिल्वर मेडल (फोटो- एएनआई)

Highlightsमीराबाई चानू ने कोलंबिया में चल रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2022 में जीता सिल्वर मेडल।चीन की जियांग हुइहुआ ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, चीन की ही एक अन्य खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज जीता।

बोगोटा (कोलंबिया): ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने कोलंबिया के बोगोटा में चल रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2022 में सिल्वर मेडल जीत लिया है। मीराबाई ने कुल 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) का वजन उठाया।

वहीं, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की होउ झिहुआ (198 किग्रा) को कांस्य पकद से संतोष करना पड़ा। वहीं, चीन की ही जियांग हुइहुआ ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 206 किग्रा ( 93+113) का वजन उठाया। यह मीराबाई चानू के उठाए वजन से 6 किग्रा अधिक रहा।

बहरहाल, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मीराबाई की कलाई की समस्या भी स्पष्ट तौर पर नजर आई जब उन्हें अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में ओवरहेड लिफ्ट के दौरान कुछ संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इससे तुरंत रिकवर होते हुए 113 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। 

मीराबाई चानू ने स्नैच इवेंट में 87 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। उन्होंने आखिरकार 113 किग्रा के वजन के प्रयास से क्लीन एंड जर्क श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम कर लिया। 

यह मीराबाई का दूसरा विश्व पदक है। इससे पहले उन्होंने 2017 के विश्व चैंपियनशिप में 194 किग्रा (85 किग्रा और 109 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। वह 2019 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रही थीं।

पेरिस में होने वाले अगले ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग सिस्टम के अनुसार, एक वेटलिफ्टर को दो अनिवार्य स्पर्धाओं - विश्व चैंपियनशिप-2023 और विश्व कप-2024 में हिस्सा लेना जरूरी है। विश्व चैंपियनशिप-2024 ऐसे में पेरिस ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफाइंग इवेंट है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं को कम कर 10 कर दिया जाएगा। टोक्यो खेलों में वेटलिफ्टिंग में विभिन्न वर्गों में 14 स्पर्धाएं थीं।

Web Title: Mirabai Chanu wins silver medal at World Championships 2022

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे