मैक्सिको ने ओलंपिक फुटबॉल क्वालीफाइंग मैच में अमेरिका को हराया
By भाषा | Updated: March 25, 2021 11:01 IST2021-03-25T11:01:15+5:302021-03-25T11:01:15+5:30

मैक्सिको ने ओलंपिक फुटबॉल क्वालीफाइंग मैच में अमेरिका को हराया
गुआदलाजारा (मैक्सिको), 25 मार्च (एपी) यूरियेल एंटुना के 45वें मिनट में किये गोल की मदद से मैक्सिको ने ओलंपिक पुरूष फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अमेरिका को 1 . 0 से हरा दिया ।
दोनों टीमें ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं । अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा और उसका सामना होंडुरास से होगा । वहीं मैक्सिको लगातार 14वीं बार ओलंपिक क्वालीफायर जीता है और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा ।
उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र से सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें ओलंपिक के लिये 16 टीमों में जगह बनायेंगी । ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा21 जुलाई से सात अगस्त तक तोक्यो, काशिमा, मियागी, सैतामा, सापोरो और याकोहामा में होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।