मेस्सी अर्जेंटीना बनाम ब्राजील मैच में खेलेंगे, नेमार नहीं

By भाषा | Updated: November 16, 2021 10:35 IST2021-11-16T10:35:31+5:302021-11-16T10:35:31+5:30

Messi will play in Argentina vs Brazil match, not Neymar | मेस्सी अर्जेंटीना बनाम ब्राजील मैच में खेलेंगे, नेमार नहीं

मेस्सी अर्जेंटीना बनाम ब्राजील मैच में खेलेंगे, नेमार नहीं

ब्यूनस आयर्स, 16 नवंबर (एपी) अर्जेंटीना जब फीफा विश्व कप फुटबॉल के महत्वपूर्ण क्वालीफाईंग मैच में ब्राजील से भिड़ेगा तो लियोनेल मेस्सी मैदान पर उतरेंगे लेकिन बायीं जांघ में दर्द के कारण नेमार इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने सोमवार को कहा कि घुटने की चोट से परेशान मेस्सी सान जुआन में होने वाले मैच में खेलेंगे। इस मैच में जीत से अर्जेंटीना अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर लेगा।

इसके कुछ घंटे बाद ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने बयान जारी करके कहा कि नेमार संभावित चोट को लेकर आशंकित हैं और इसलिए इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। ब्राजील पहले ही विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है।

नेमार के दोस्त और प्रतिद्वंद्वी मेस्सी शुक्रवार को अर्जेंटीना की उरूग्वे पर 1-0 से जीत के दौरान केवल 15 मिनट तक ही खेल पाये थे। वह चोटिल होने के कारण पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से भी दो मैचों में नहीं खेल पाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Messi will play in Argentina vs Brazil match, not Neymar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे