मेस्सी ने फ्रेंच लीग में पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा

By भाषा | Updated: November 21, 2021 12:38 IST2021-11-21T12:38:21+5:302021-11-21T12:38:21+5:30

Messi scored the first goal for Paris Saint-Germain in the French league | मेस्सी ने फ्रेंच लीग में पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा

मेस्सी ने फ्रेंच लीग में पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा

पेरिस, 21 नवंबर (एपी) अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने फ्रेंच लीग में पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा जबकि किलियान एमबापे ने अपने करियर का सबसे तेज गोल करने की उपलब्धि हासिल की जिससे क्लब ने नानतेस पर 3-1 से जीत दर्ज की।

मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की जीत में एमबापे के पास से 87वें मिनट में गोल किया।

इन गर्मियों में बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़े मेस्सी अपनी नयी टीम के लिये चैम्पियंस लीग में तीन गोल कर चुके हैं लेकिन लीग 1 में पिछले पांच मुकाबलों में वह गोल नहीं कर पाये थे।

नौ बार की चैम्पियन पीएसजी ने रेनेस पर 12 अंक की बढ़त बना ली है जो मोंटपेलियर पर 2-0 की आसन जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Messi scored the first goal for Paris Saint-Germain in the French league

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे