माराडोना को श्रृद्धांजलि देने के लिये जर्सी उतारने पर मेस्सी पर जुर्माना

By भाषा | Updated: December 3, 2020 13:17 IST2020-12-03T13:17:29+5:302020-12-03T13:17:29+5:30

Messi fined for landing jersey to pay tribute to Maradona | माराडोना को श्रृद्धांजलि देने के लिये जर्सी उतारने पर मेस्सी पर जुर्माना

माराडोना को श्रृद्धांजलि देने के लिये जर्सी उतारने पर मेस्सी पर जुर्माना

बार्सीलोना, तीन दिसंबर (एपी) डिएगो माराडोना को श्रृद्धांजलि देने के लिये अपनी जर्सी उतारने वाले लियोनेल मेस्सी पर 600 यूरो (720 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है ।

स्पेनिश फुटबॉल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने रविवार को स्पेनिश लीग में ओसासुना पर बार्सीलोना की 4 . 0 से जीत के बाद यह जुर्माना लगाया ।

अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने गोल करने के बाद बार्सीलोना की जर्सी उतारकर माराडोना के पुराने

क्लब नेवेल्स ओल्ड ब्वायज की जर्सी पहनी । इसके बाद दोनों हाथ आसमान में उठाकर चुंबन दिया ।

मैच के बाद मेस्सी ने अपनी इस तस्वीर के साथ माराडोना की तस्वीर पोस्ट करके लिखा ,‘‘ फेयरवेल , डिएगो ।’’

माराडोना का पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

महासंघ ने बार्सीलोना पर भी 180 यूरो का जुर्माना किया । मेस्सी को इसके लिये पीला कार्ड भी देखना पड़ा । वह और क्लब इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Messi fined for landing jersey to pay tribute to Maradona

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे